Ticker

6/recent/ticker-posts

चाइना मंझा लैलूंन की डोरी पर लगना चाहिए रोक- मो0 दानिश सिद्दीकी


भदोही-(शाहिद सिद्दीकी).

इस समय खिचड़वारी के मौके पर बच्चे पतंग उड़ाते है। पहले तो धागे से पतंग उड़ती थी। लेकिन जब से चाइना मंझा मार्केट में आया है। बच्चे इसी को ज्यादा इस्तेमाल करते है। ये मंझा बहुत ही मजबूत होता है। और जन्दी टूटता नही। 

इसके कारण आये दिन मोटर साइकिल व साइकिल सवार इसकी चपेट में आ कर घायल हो रहे है।इसके कारण कल ग़ज़िया फ्लाई ओवर पर एक मोटर साइकिल सवार की गर्दन अलग होने से बच गई। फिर भी उसके चेहरे पर 32 टांके लगा कर किसी तरह उसकी जान बच सकीय अभी भी वो खतरे से बाहर नही है।

 तब उसकी जान बच सकी।  लेकिन फिर भी इस मंझे पर कोई रोक नही लगाई जा रही है। बाज़ारो में खुलेआम इसको बेचा जा रहा है। अगर इसपर रोक नही लगाई गई तो किसी दिन और बड़ी घटना हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments