Ticker

6/recent/ticker-posts

गंगा महोत्सव के पूर्व संध्या पर जन जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन




बलिया।(नवीन सिंह).
अविरल गंगा,निर्मल गंगा,आज दिनांक 3 नवंबर सन 2022 को गंगा समग्र रसड़ा के तत्वाधान में बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवा इनार रसड़ा बलिया के प्रांगण में गंगा महोत्सव के पूर्व संध्या पर जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विनय कुमार सिंह प्रबंध निदेशक इंद्रासन मेमोरियल जनसहयोग कॉलेज एवं श्री मुकेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक के कर कमलों से मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ ।गंगा महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गंगा समग्र रसड़ा जिला संयोजक विनय कुमार बिसेन जी ने नागरिकों को बताया कि भारत सरकार ने 4 नवंबर 2008 को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है ।

तब से प्रतिवर्ष 4 नवंबर को गंगा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है आज हम लोग पूर्व संध्या पर यहां सभी बंधु भगिनी भारतीय संस्कृति और इतिहास के उत्थान एवं पतन की  साक्षी देश की जीवन रेखा पुण्य सलील मां गंगा समेत समस्त सहायक नदियों जलाशयों और तालाबों के महत्व के प्रति जागरूक होकर स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन जीने हेतु इसकी रक्षा का संकल्प लें संयोजक दीपक कुमार ने गंगा समग्र के विभिन्न आयामों से सभी को अवगत कराया गंगा सेवक श्री मुकेश कुमार सिंह ने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ जल के महत्व पर प्रकाश डाला श्री अमित सिंह बिसेन सहायक विकास अधिकारी रसड़ा ने गंगा नदी पर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।

 इस गोष्ठी में श्री अग्रवेश कुमार सिंह डंपू, श्री लवकुश सिंह जी, भोला जी, श्री मदन राम जी, श्री अखिलेश कुमार सिंह जी आदि लोगों ने प्रतिभाग किया ।श्री मुकेश कुमार सिंह एवं श्री विनय कुमार सिंह के कर कमलों से प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ ।।



Post a Comment

0 Comments