Ticker

6/recent/ticker-posts

महिलाओं के प्रसव के दौरान सिजेरियन के लिए दो डाक्टरों की तैनाती



डॉ.रूबी कुमारी एम बी बी एस (ई एम ओ सी) व उनके साथ उनके चिकित्सक पति डॉ दिग्विजय सिंह( एल एस ए एस)एनेस्थीसिया के लिये उपलब्ध है 

सिकन्दरपुर,बलिया(बलिया24न्यूज़). 

 का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फर्स्ट रेफरल यूनिट के नाम पर दर्ज है लेकिन केवल कहने के लिये जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और दिखता है सुविधावों के नाम पर केवल खानापूर्ति ही हैं योगी सरकार में स्वास्थ्य सुविधावों के प्रति काफी जागरूकता देखा जा रहा है उसके बावजूद भी किसी का ध्यान इस एफ फार यू अस्पताल पर नही जाता।

 जबकि डाक्टरो की कमी नही है इसी को देखते हुये सरकार ने डाक्टरो की तैनाती में कोई कमी नही की है अभी कुछ महीने से दो ऐसे डाक्टरो की तैनाती की गई जिसके वजह से महिलावो के स्वास्थ्य व प्रसव आदि की व्यवस्था में कोई बाधा न उत्पन्न हो इसको देखते हुए महिला सर्जन चिकित्सक डॉ रूबी कुमारी एम बी बी एस (ई एम ओ सी) व उनके साथ उनके चिकित्सक पति डॉ दिग्विजय सिंह( एल एस ए एस)एनेस्थीसिया के लिये उपलब्ध है।

 जिससे महिलाओं के प्रसव के दौरान सिजेरियन की जरूरत पड़ने पर कही बाहर न जाकर यही पर इस सुविधा के द्वारा लोगो को सुविधा प्रदान की जा सके दोनो चिकित्सक ने ततपरता दिखाते हुए अस्पताल में ऑपरेशन के सुविधा के लिये ऑपरेशन थियेटर का समुचित व्यवस्था में दिन रात एक कर इसकी व्यवस्था की गई की लोगो को बाहर न जाकर यही पर इस सुविधा को प्रदान की जा सके और बाहर के प्राइवेट अस्पतालों के लूट खसोट के अलावा महिलावो को बेहतरीन सिजेरियन व स्वास्थ्य सुविधावों का लाभ प्रत्येक परिवार को दिया जा सके

Post a Comment

0 Comments