Ticker

6/recent/ticker-posts

नायब तहसीलदार की अगुवाई में हुआ पंचायत भवन की जमींन चिन्हित




बेल्थरारोड बलिया



स्थानीय तहसील के चन्दाडीह गांव में शनिवार को नायब तहसीलदार दीपक सिंह की अगुवाई में पंचायत भवन के लिये जमीन चिन्हित करके ग्राम प्रधान को दे दी गयी क्योकि आज तक यहाँ पंचायत भवन नही बना था बताते चले की चन्दाडीह गांव में शासन की मंशा के अनुरूप आजतक पंचायत भवन नही था क्यों की इस ग्राम सभा में चकबन्दी का कार्य जोरो पर चल रहा है लिहाजा ग्राम प्रधान को पंचायत भवन के लिये जमींन नही मिल रही थी अधिकारियो के आगमन को देखते हुए ग्रामीण भड़क गए और कहने लगे की यह जमीन हमलोगों की है इस पर एसीओ चकबन्दी मनोज पाण्डेय ने कहा कि आप लोगो की जमीन जीतनी है उसको हमलोग छोड़कर पंचायत की लगभग नव डिसमिल  जमीन ही चिन्हित कर रहे है पंचायत भवन न होने से शासन और प्रशासन की मंशा के अनुरूप जमीन चिन्हित किया गया है।



इस दौरान तहसील प्रशासन के अधिकारी नायब तहसीलदार दीपक सिंह एसीओ चकबन्दी मनोज पाण्डेय राजस्व निरीक्षक अक्षैबर नाथ पाण्डेय चकबन्दी लेखपाल रबिन्द्र नाथ यादव सहित उभांव थाने की पुलिस भी मौजूद रही सभी प्रसासनिक अधिकारियो के देखरेख में जमीन नापकर ग्रामीणों को दिखा दिया गया और ग्रामीणों से कहा की आप लोग सरकारी जमीन से बट्टा कटवा ले और अपनी जमीन अलग कर ले इसके लिये एक प्रार्थना पत्र दे दीजिये इस दौरान ओमकार मणि तिवारी रबिन्द्र मिश्र पारस मिश्र सदानंद मिश्र भगवत मिश्र रोसन तिवारी कडसर ग्राम प्रधान जय प्रकाश वर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिध चन्दाडीह छेदी कनौजिया जय प्रकाश वर्मा राम प्रकाश राजभर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

आशुतोष कुमार मिश्र की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments