Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी के आदेश के बाद कुल 300 से अधिक अपात्रों ने समर्पित किए अपने राशन



 सिकन्दरपुर, बलिया। 



मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में,जिलाधिकारी बलिया  के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में तहसील सिकन्दरपुर के आपूर्ति कार्यालय में शुक्रवार की सुबह से ही अपात्र कार्ड धारकों के द्वारा रासन कार्ड समर्पित किये जाने की भारी भीड़ लग गई।

इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक राहुल भारतीय नें बताया है कि शुक्रवार कि दोपहर बाद तक कुल तीन सौ से अधिक अपात्र  कार्ड धारकों के द्वारा अपना रासन कार्ड समर्पित किया जा चुका है।


 तथा और भी अपात्र कार्ड धारक अपना राशन कार्ड समर्पित करने के लिए कार्यालय में लगातार आ रहे हैं।


 ज्ञात हो कि उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 31 मई के बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपात्रों के सत्यापन के आदेश जारी किये गये हैं तथा तब पाये गये अपात्र कार्ड धारकों के विरुद्ध  नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।


उक्त अवसर पर आपूर्ति निरीक्षक राहुल भारतीय के द्वारा पुनः अपात्र कार्ड धारकों से अपना रासन कार्ड 31 मई के पूर्व समर्पित कर अग्रेतर कार्यवाही से बचने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments