Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन



बलिया, उत्तर प्रदेश।।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बलिया का एक प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह  के नेतृत्व में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लेने बलिया पहुंचे प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी से मिला और शिक्षकों की समस्याओ के सम्बन्ध में आठ सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया ।

तथा मंत्री महोदय को समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके सामने कुछ अत्यंत आवश्यक मागें रखी जिसमे प्रमुख रूप से प्राथमिक के सहायक का प्राथमिक के प्रधानाध्यापक और जूनियर के सहायक के पद पर पदोन्नत करना, जनपद के अंदर शिक्षकों का स्थानांतरण करना , केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी पेंशन मेमोरेंडम को उत्तर प्रदेश में भी लागू करना, प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने की दिशा में प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद को सृजित करना, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक में पदोन्नति पर क्रमशः17140/18150 का लाभ प्रदान करना , बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न प्रकार के एनजीओ के प्रवेश पर पूर्णतया रोक लगाना आदि मागें मंत्री महोदय के समक्ष रखी ।

      कुछ मांगों पर मंत्री महोदय द्वारा सकारात्मक आश्वासन भी प्रतिनिधिमंडल को दिया गया।ज्ञापन देने वालों में से प्रमुख रुप से जिला सहसंयोजक कृष्णानंद पाण्डेय, प्रमोद कुमार सिंह, अमरेंद्र बहादुर सिंह, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय बांसडीह के ब्लॉक संयोजक राजेश सिंह बेरूआरबारी ब्लॉक के संयोजक ओंकार सिंह, सहसंयोजक कर्ण प्रताप सिंह वरिष्ठ शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गुप्ता, कुलभूषण त्रिपाठी लीगल टीम बलिया के संरक्षक अकीलुर्रहमान खां आदि शामिल रहे ।

बलिया डेस्क




Post a Comment

0 Comments