Ticker

6/recent/ticker-posts

दो अलग अलग स्थानों से 40 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब के साथ, 3 अभियुक्त गिरफ्तार



प्रेस नोट जनपद बलिया

दिनांकः-15.09.2021

थाना  मनियर  जनपद बलिया  पुलिस  द्वारा दो अलग अलग स्थानों से  40  लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण व 01 अदद मो0सा0 के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट/मोहम्मद सरफराज

श्रीमान्  पुलिस  अधीक्षक बलिया महोदय श्री राज करन नय्यर* के निर्देशन में तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब का निष्कर्षण व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना मनियर पुलिस को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 15.09.2021 को थाना मनियर *प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव सिंह* के नेतृत्व में  उ0नि0 श्री अरूण कुमार सिंह व उ0नि0  मय फोर्स  द्वारा छापेमारी व  मुखबीर की सूचना पर दो अलग अलग स्थानों दियरा टुकड़ा नं0-02 के पास से समय करीब 08.00 बजे *अभियुक्त 1. धर्मेन्द्र राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी दियरा टुकड़ा नं0-2 थाना मनियर बलिया 2. भैरो सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह निवासी उत्तर टोला कस्बा मनियर थाना मनियर बलिया* को 20 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया ।

इसी क्रम में दिनांक 14.09.2021 को उक्त पुलिस टीम द्वारा छापेमारी व मुखबिर की सूचना पर देवापुर मोड़ के पास से समय करीब 23.15 बजे रात्रि में 20 लीटर कच्ची देशी शराब व एक मोटरसाइकिल हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस नं0 UP-60 N-5261 के साथ *अभियुक्त मनीष  कुमार राजभर पुत्र सुखारी राजभर निवासी देवरार मनियर थाना मनियर बलिया* को  गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण  उपरोक्त के कब्जे से  कुल 40 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब मय शराब बनाने के उपकरण व 01 अदद मो0सा0 UP-60 N-5261  बरामद हुयी ।

उक्त के सम्बन्ध में थाना मनियर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

पंजीकृत अभियोगः-

1. मु0अ0स0- 157/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना मनियर बलिया ।

2. मु0अ0स0- 158/21 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम 272/273 ipc थाना मनियर बलिया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-*

1. धर्मेन्द्र राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी दियरा टुकड़ा नं0-2 थाना मनियर बलिया

2. भैरो सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह निवासी उत्तर टोला कस्बा मनियर थाना मनियर बलिया

3. मनीष  कुमार राजभर पुत्र सुखारी राजभर निवासी देवरार मनियर थाना मनियर बलिया

*बरामदगी का विवरण:-*

1. अलग अलग  जरिकेनो में 40 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब ।

2. शराब बनाने के उपकरण (यूरिया, लहन , फिटकिरी, भट्ठी, पतीला, प्लास्टिक के पाइप आदि)

3. 01 अदद मो0सा0 UP-60 N-5261  

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*

1. प्र0नि0 श्री राजीव सिंह थाना मनियर बलिया ।

2. उ0नि0 श्री अरूण कुमार सिंह  थाना मनियर जनपद बलिया ।

3. का0 बलिराम सिंह थाना मनियर जनपद बलिया

4. का0 उमाशंकर थाना मनियर जनपद बलिया

5. का0 अजय यादव थाना मनियर जनपद बलिया

6. का0 पंकज कुमार सिंह थाना मनियर जनपद बलिया

7. का0 आदित्य कुमार पाण्डेय थाना मनियर जनपद बलिया


*सोशल मीडिया सेल*

   *जनपद बलिया*

Post a Comment

0 Comments