Ticker

6/recent/ticker-posts

इस PHC में एक पखवाड़े से डॉक्टर के अभाव में भटक रहे हैं मरीज इधर से उधर



नवानगर,बलिया।।  सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत दावों से मेल नहीं खा रही। 

यूं तो गांवों में इलाज की जिम्मेदारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सौंपी गई है लेकिन यहां डॉक्टर ही नही है जो बीमारों को अपनी सेवाएं दे सके। 

तहसील क्षेत्र का बघुडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इलाके के करीब एक दर्जन गांव को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले इस प्राथमिक केंद्र पर पिछले एक पखवाड़े से कोई चिकित्सक नहीं है।

 यहां तैनात चिकित्सक अनिल सिंह का स्थानांतरण देवकली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर दिया। तब यहां किसी को तैनाती नही  दी गई है। ले देकर एक चिकित्साधिकारी डॉक्टर नीरज  के भरोसे यह अस्पताल चल रहा है। 

बता दें कि उक्त चिकित्साधिकारी को टीकाकरण समेत विभागीय कार्य की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिसमे चलेते इन्हें आये दिन जिला मुख्यालय जाना पड़ता है । इसके कारण आम लोगों को वे भी अपनी सेवाएं नही दे पाते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल चिकित्सक की तैनाती करने की मांग की है।


रिपोर्ट- सार्थक राय

Post a Comment

0 Comments