Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्वास कोविड केयर केंद्र का कैंप लगाकर लोगों को करोना के प्रति जागरूक किया गया



पडरौना, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

साबिर अली और उनके टीम के अगुवाई में विश्वास ट्रस्ट के द्वारा गांव बचाओ और देश बचाओ अभियान के तहत कुशीनगर जनपद के पडरौना ब्लॉक, विशुनपुरा ब्लाक व रामकोला ब्लाक के विभिन्न गांव में विश्वास कोविड केयर केंद्र का कैंप लगाकर लोगों को करोना के प्रति जागरूक किया गया प्लस ऑक्सिमिटर से ऑक्सीजन लेवल और थर्मल सकैनिंग के बाद सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण होने पर उन्हें मेडिकल किट और मेडिकल उपकरण दिया जो कि संस्था के माध्यम से उपलब्ध हुआ है। गंभीर मरीजों को डॉक्टर की सलाह लेने और हॉस्पिटल में जांच करवाने के लिए भेजा गया ।साबिर अली ने बताया की इस अभियान में अब तक 

अमवा जंगल, सोहनपुर, मंसाछापर, अमडरिया, अड़रौना, बलूचहां, खिरकिया, खिरिया टोला, नुनिया पट्टी इत्यादि गांव में लोगों के बीच में पहुंचकर जांच करने के बाद अब तक 175 लोगों में जरूरी कीट का वितरण किया गया है। क्योंकि देश की आबादी 70% गांव में निवास करती है और कहा गया है कि हिंदुस्तान का दिल उसके गांव में बसता है इसलिए गांव को बचाना जरूरी है और गांव बचेगा देश बचेगा इस अभियान के नारे के साथ कुशीनगर जनपद के अन्य गांव में भी विश्वास कोविड केयर केंद्र के माध्यम से लोगों की जान बचाने की मुहिम जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments