Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा



डेस्क,न्यूज़

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मैच यानी ब्रिस्बेन टेस्ट मैच भारत ने जीता लिया. इसी के साथ चार मैच की सीरीज पर 2-1 पर खत्म हुई. भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. ये पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने लगातार दो बार मेजबान टीम को सीरीज हराई है. साल 2018-19 की सीरीज भारत ने जीती थी जबकि इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इतिहास बनाया. 32 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन के मैदान पर हारी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बारी में 369 रन बनाए जबकि भारत अपनी पारी में 336 रन ढेर. 33 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 बनाए भारत को 328 रनों का लक्ष्य दिया.


भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इससे पहले एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न टेस्ट भारत ने जीता. सिडनी टेस्ट ड्रॉ ब्रिस्बेन टेस्ट जीत के साथ खत्म हुआ.

तीसरा सेशन

ब्रिस्बेन टेस्ट में पांचवें दिन आखिरी सेशन में भारत को 37 ओवर्स में 145 रनों की दरकार थी बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा ऋषभ पंत आए. पंत ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज को पहले थकाया उसके बाद कुछ आक्रमक शॉट्स लगाए स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. वहीं पुजारा ने अपना 28वां अर्धशतक लगाया पंत के साथ 50 रन की पार्टनरशिप की. पुजारा भारत को जीत के करीब लेकर जा रहे थे कि पैट कमिंस ने भारत को चौथा झटका दिया पुजारा को 56 रन पर आउट किया. इसके बाद पंत ने अपनी करियर का चौथा अर्धशतक लगाया मंयक अग्रवाल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. एक तरफ जहां भारत के जीत के करीब दिख रहा था तभी पैट कमिंस ने 9 के स्कोर पर मंयक को आउट किया भारत को पांचवां झटका दिया. मंयक के आउट होने के बाद पंत सुंदर ने पारी को संभाला. जबकि जीत भारत ने अपना छठा विकेट गंवा दिया. ठाकुर के रुम में भारत को सातवां झटका लगा. पंत ने भारत को ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन के मैदान पर हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

दूसरा सेशन

ब्रिस्बेन में चल रहे भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का दूसरा सेशन भी खत्म हो गया है. भारत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए 328 रनों के लक्ष्य से 145 रन पीछे हैं. भारत ने पांचवें दिन दूसरे सेशन की शुरुआत 83 रनों से आगे की. गिल पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अटैक करते हुए टीम के 100 रन पूरे किए. वहीं मिचेल स्टार्क के एक ओवर में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल चेतेश्वर पुजारा ने 20 रन हासिल किया. गिल ने जहां दो चौके एक छक्का लगाया जबकि पुजारा ने भी चौका जड़ दिया. इसी साथ दोनों ने दूसरे विकेट लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी की. हालांकि शुभमन गिल अपने शतक के करीब थे 91 रन पर खेल रहे थे तभी नाथन लॉयन ने उन्हें आउट कर भारत को दूसका झटका दिया. वहीं पुजारा पर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने जमकर वार किया पहले कोहनी, फिर उंगली सिर पर बॉल लगी लेकिन पुजारा डटे रहे. रहाणे पुजारा ने आक्रामक खेल खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बना दिया. हालांकि रहाणे लंबी पारी नहीं खेल पाए 24 रन पैट कमिंस को विकेट गंवा बैठे. इसके बाद बल्लेबाजी करते पंत आए जिन्होंने दूसरे सेशन तक विकेट नहीं गिरने दिया.

पहला सेशन
टीम इंडिया ने पांचवें दिन का खेल पहले सेशन में चौथे दिन के स्कोर 4 रन से आगे बढ़ाया. शुभमन गिल रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया. भारत टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रुप में लगा. रोहित शर्मा दूसरी पारी में फ्लोप रहे सिर्फ 7 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया की दीवार यानी चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने के लिए. गिल के साथ पुजारा ने धीरे धीरे इनिंग को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को पचास के बार पहुंचाया. गिल ने अपनी शानदार पारी को जारी रखते हुए टेस्ट करियर का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया. वहीं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने उनका साथ दिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी की. पहले सेशन खत्म होने तक शुभमन गिल औक चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर थे.

भारत की दूसरी पारी (329/7)ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजीशुभमन गिल 91पैट कमिंस 55/4ऋषभ पंत 89नाथन लॉयन 85/2ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी (294/10)भारत की गेंदबाजीस्टीव स्मिथ 55मोहम्मद सिराज 73/5डेविड वॉर्नर 48शार्दुल ठाकुर 61/4भारत की पहली पारी ( 336/10)ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजीशार्दुल ठाकुर 67जोश हेजलवुड 57/5वॉशिंगटन सुंदर 62मिचेल स्टार्क 88/2ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (369/10)भारतीय गेंदबाजीमार्नस लाबुशेन 108टी. नटराजन 78/3टिम पेन 50वॉशिंगटन सुंदर 89/3

Post a Comment

0 Comments