Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारियों ने पूछा ये कैसे अच्छे दिन और ये कैसा आत्मनिर्भर भारत



कानपुर, समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल ने सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए बैंकों द्वारा नए ट्रांसेक्शन चार्जेज,शुल्क और पेनल्टी आदि के नए निर्णय का विरोध करते हुए फ़ौरन वापस लेने की मांग रखी।बैंकों की मनमानी पे सवाल उठाते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने पूछा कि ये कैसे अच्छे दिन हैं और ये कैसा आत्मनिर्भर भारत है ।

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री ने नोटबंदी,जीएसटी व लौकडाउन लागू करके आम जनता और व्यापारियों को मजबूर किया कि वे अपने सभी कामों के लिए बैंक ,एटीएम,चेक आदि पे निर्भर रहें और वहीँ जब वो मजबूरन बैंक पे निर्भर हो रहे हैं तब अब आप जबरन उनसे ट्रांसेक्शन चार्जेज के नाम पे रुपये वसूलेंगे।अभिमन्यु ने कहा की  चालू खाते, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जमा-निकासी के अलग और बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए हैं। लोन अकाउंट के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार ज्यादा पैसा निकालेंगे, 150 रुपये हर बार देने पड़ेंगे। बचत खाते में तीन बार तक जमा करना मुफ्त मगर चौथी बार जमा किया तो 40 रुपये देने होंगे। वरिष्ठ नागरिकों को भी बैंकों ने कोई राहत नहीं दी है।

प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय बिस्वारी ने कहा की बैंकों ने घाटे की भरपाई के लिए ग्राहकों पर ऐसे-एसे शुल्क लगा दिए हैं जिन्हें पहली कभी नहीं लिया गया।ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने प्रधानमंत्री से मांग रखी की वे फौरन किसी भी बैंक ट्रांसेक्शन में नए शुल्क/ चार्जेज के आदेश को वापस लें।जनता और व्यापारियों में आत्मविश्वास पैदा करने का काम करें न कि उनको हतोत्साहित करने का।सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,आज़ाद पोद्दार,शेषनाथ यादव,राजेन्द्र कनौजिया,राम औतार उप्पल,सहज प्रीत सिंह,नितिन सिंह आदि लोग रहे!

Post a Comment

0 Comments