Ticker

6/recent/ticker-posts

आसाम सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनायें - हेमंत शर्मा




इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बारपेटा, आसाम के जिला अध्यक्ष अब्दुल जलील व जिला महासचिव मनजीत दास सहित 31 सदस्यीय  जिला समिति की हुई घोषणा।

बारपेटा, आसाम।। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बारपेटा, आसाम जिला समिति का गठन किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आसाम प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा व विशिष्ट अतिथि जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा रहे। कायाकुची प्रेस एसोसिएशन के कार्यालय में एक आम बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हेमंत शर्मा ने कहा कि आसाम में आये दिन पत्रकारों पर हमलें हो रहें सरकार  इसको गंभीरतापूर्वक लें और जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून बनायें। 





जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पत्रकार अब्दुल जलील, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सरकार व मनमुल हक, कार्यकारी अध्यक्ष अज़ीजुल हक, जिला महासचिव मंजीत दास, सचिव शेख रहमत उल्लाह संपादक, सैयद आफताब, लुत्फ़र रहमान, रहमत अली, ज़ैदुल इस्लाम, जिला प्रवक्ता सनोबर अली हसन,जिला सलाहकार अहमद अली, रमिज़ उद्दीन अहमद, तोता मियां और मुकुट अली, जिला विधि सलाहकार रमीजुद्दीन सहित 31 सदस्यीय समिति गठित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ पत्रकारों को गमछा (अंग वस्त्र) देकर सम्मानित किया गया। 

बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने नवगठित जिला समिति को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद करता हूँ समिति पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सतत संघर्षशील रहेगी। 

समिति के गठन के बाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से बारपेटा रोड के पत्रकार अब्दुल खालिक के हमलावर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और सजा की मांग की। अन्यथा, समिति जिले के सभी पत्रकारों से समाचार कवरेज नहीं करने का अहवान करती है।


डेस्क न्यूज

Post a Comment

0 Comments