Ticker

6/recent/ticker-posts

इस गांव के बेरोजगार युवाओं ने संविदा नीति का किया विरोध

काजीपुर, बलिया।  क्षेत्र के काजीपुर गांव के सैकड़ों युवाओं ने विगत दिनों प्रदेश सरकार के द्वारा 5 वर्ष तक संविदा नीति के आधार पर नौकरी करने के आदेश से आक्रोशित होकर गुरुवार को जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के संविदा नीति का विरोध किया एवं प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर तत्काल संविदा निधि को समाप्त करने व पूर्व की भांति बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की मांग किया।


 युवाओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी से वंचित किया जा रहा है वही अब 5 साल तक संविदा के आधार पर नौकरी पर रखना युवाओं के साथ छलावा है अगर इस पर सरकार रूप नहीं लगाती है तो आने वाले समय में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।  इस मौके पर विजय कुमार दीपक कुमार दीपसागर कुमार रोशन कुमार राजू कुमार सुमंत कुमार इम्तियाज कुरैशी इरशाद कुरैशी राजा अंसारी प्रदीप कुमार चंदन कुमार सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट:- सनोज कुमार चौहान

Post a Comment

0 Comments