Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज सेवी नें ग्रामीणों में बांटा मास्क,गांव को कराया सेनिटाइज

 

सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिवानकला में समाज सेवी तारीक अजीज उर्फ (गोलु) के नेतृत्व में मास्क़ वितरण व सेनेटाइजिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसकी शुरुवात उन्होंने गांव स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन, प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद की।
इस दौरान गांव के सैकड़ों लोगों में मास्क़ वितरण किया गया,तथा गांव के प्रमुख स्थानों को सेनिटाइज किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी तारीख अजीत उर्फ गोलू भाई ने कहा कि आज कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में महामारी फैली हुई है, अभी तक इसका कोई दवा भी नहीं बन पाया है। इसका एक ही उपाय है इससे ज्यादा से ज्यादा बचा जा सके इसके लिए हमें मास्क पहनना अनिवार्य है।
आपस में हमेशा 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें हाथों को 3 से 4 मिनट तक साबुन से धोएं,खासते या छींकते वक्त मुंह पर रुमाल अवश्य लगाएं। इन चीजों को करके हम लोग इस बीमारी से काफी हद तक बच सकते हैं।
इस अवसर पर उनके साथ मुख्यरूप से विनोद गुप्ता,फूलन, लख्मी चंद गुप्ता, विनोद शर्मा, दया शंकर यादव, सुनील कनौजिया, फैज नेहाल, उमैर अहमद, सर्वजीत राजभर,अंजनी राजभर आदि लोग मौजुद 
रहे।

Post a Comment

0 Comments