Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय बेटी प्रीमियर लीग का हुआ भव्य समापन



जयपुर/राजस्थान की बेटीयों को खेल के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें प्रमोट करने के उद्देश्य के साथ बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के ध्येय वाक्य के साथ दो दिवसीय बेटी प्रीमियर लीग सीजन 2 का भव्य समापन आज़ यहां सिरसी रोड स्थित मायल क्रिकेट ग्राउंड किया गया।

जहां राजस्थान सिनेजगत के मशहूर एक्ट्रेस, फैशन जगत की नामचीन हस्तियां एवं बेटीयों के सपोर्ट में कार्य करने वाले विभिन्न समाजसेवियों ने शिरकत कर शुभारंभ समारोह को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाया। बेटियों के प्रथम मैच का शुभारंभ बेटी प्रिमियम लीग के संरक्षक पवन टांक एवं ब्रांड एंबेसडर विदुषी शर्मा ने टॉस उछाल कर किया। वहीं बेटी प्रीमियर लीग के डायरेक्टर राज शर्मा, राहुल शर्मा, अवधेश गुजर,निशा शर्मा, एडवोकेट शिव जोशी,मेघा शर्मा,शिखा  विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हुकुम सिंह  kumawat, मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, मिस राजस्थान 2019 कंचन खटाना, मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2018 डाक्टर अनुपमा सोनी, मिसेज नोर्थ इंडिया युनिवर्स 2019 योगिनी हेमलता शर्मा, राजस्थान टाईम्स के हेड हुकुम सिंह शेखावत, दैनिक नवज्योति इवेंट हेड मधुलिका सिंह,राज मिडिया के हेड नवल किशोर शर्मा,IHRCCO के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजसेवी एंड पत्रकार बृजेश पाठक ,पत्रकार टीना शर्मा, योगी उमेश शर्मा, मॉडल एवं ऐक्टर अनूप चौधरी, विद्या शुक्ला,लविश्का रावत, अकबर ख़ान,के.के. शाल्वी, अमित शर्मा, छवि डिजिटल फोटोग्राफी के डायरेक्टर विष्णु शर्मा, विनिता शर्मा, आर के इवेंट की मेनेजर नितिका शेखावत दिव्यांग क्रिकेटर राजस्थान टीम प्लयेर देवेन्द्र कुमार लाटा गेस्ट ऑफ ऑनर सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन सुप्रसिद्ध एंकर कुलदीप गुप्ता ने किया।  यह टूर्नामेंट जेके मसाले वाली टीम ने जीता विजेता टीम को ₹21000 हजार नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई l

Post a Comment

0 Comments