Ticker

6/recent/ticker-posts

कड़ी सुरक्षा के बीच निकला नगर का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस




रेवती,बलिया । 5 अगस्त। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी  नगर का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस सोमवार को नाग पंचमी के अवसर पर धूमधाम से हाथी, घोड़े,और गाजे बाजे के साथ निकला जुलूस।

 इस दौरान जुलुश को शांति से संपन्न कराने के लिए तीन सेक्शन पीएसी 9 थानाध्यक्ष 200 कांस्टेबल कथा महिला कांस्टेबल की भी तैनाती रही यह जुलूस अपरान्ह 3:00 बजे रेवती उत्तर टोला महावीर अखाड़ा से निकला रेवती हनुमानगढ़ी के अखाड़े दार भोला ओझा रेवती  बिचला टोला अखाड़े दार सत्यदेव तुरहा अपना जुलूस लेकर रेवती उत्तर टोला के अखाड़े दार जनार्दन चौधरी के जुलूस में शामिल हो गए ज्ञातव्य हो कि इस बार वार्ड नंबर 8 के खुदा दीन का अखाड़ा जुलूस में शामिल नहीं हुआ जिस वार्ड के 3 युवकों की मौत ट्रक से कुचलकर हो गई थी मात्र दो  जुलूस उत्तर टोला महावीर अखाड़ा सजा मिला तीनों अखाड़े दार एक साथ मिलकर उत्तर टोला महावीर अखाड़ा से निकलकर दुर्गा मां का स्थान रेवती पुल पर रेवती पोस्ट ऑफिस बच्चा बाबू का गढ महादेव स्थान रेवती पानी टंकी रेवती बस स्टैंड रेवती थाना रेवती बाजार होते हुए। अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच गया इस बीच इन सभी जगहों पर रुक कर युवा बुजुर्ग और बच्चों द्वारा लाठी बाना, बनेठी, तलवार, गदा, से करतब दिखाए जा रहे थे। जय बजरंगबली के उद्घोष के साथ जुलूस आगे आगे बढ़ रहा था पीछे से हजारों की संख्या में युवा बुजुर्ग और बच्चे बढ़ रहे थे।

इस मौके पर एसडीएम बैरिया दुष्यंत कुमार मौर्य,उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग,क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार यादव, रेवती थानाध्यक्ष शिव मिलन, सहतवार थानाध्यक्ष अनिल चंद्र तिवारी,बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी, बासडीह कोतवाल गगन राज सिंह,  उप निरीक्षक दोकती अखिलेश मौर्या ,एसआई परमानंद त्रिपाठी,समाज सेवी बबलू पांडे समाजवादी पार्टी के युवा नेता अमित पांडे उर्फ (पप्पू) जितेंद्र पांडे वीर बहादुर पाल कौशल सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे है।

                                         

रिपोर्ट- महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments