Ticker

6/recent/ticker-posts

समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

बलिया में "समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@2047" अभियान के तहत 12 से 13 सितंबर तक दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की विकास यात्रा को जन-जन तक पहुंचाना और 2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

कार्यक्रम के उद्देश्य और विशेषताएं

कार्यक्रम में विभिन्न लक्षित समूहों जैसे छात्र, शिक्षक, व्यवसायी, उद्यमी, कृषक, स्वयंसेवी संगठन, श्रमिक संगठन, मीडिया एवं आम जनमानस के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। प्रदेश की विगत 8 वर्षों की विकास यात्रा से अवगत कराते हुए, भविष्य की योजनाओं पर चर्चा तथा फीडबैक प्राप्त किया जाएगा।

विजन डॉक्युमेंट और सेक्टर

एक विजन डॉक्युमेंट तैयार किया जाएगा, जिसमें तीन मुख्य थीम अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति एवं जीवन शक्ति को केंद्र में रखते हुए कुल 12 सेक्टरों पर विशेष फोकस किया जाएगा। ये सेक्टर हैं: कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी एवं इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना (इंफ्रास्ट्रक्चर), संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सुशासन।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और मुख्य अतिथि

जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जबकि जिला पंचायत राज अधिकारी को सह-नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद कुमार सिंह आईएएस, डी0के0 सिंह पीएफएस, प्रेम नारायण सिंह प्रोफेसर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, डॉक्टर सुजीत कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अरविंद कुमार सिंह यूपीपीसीएल वाराणसी द्वारा प्रतिभाग करेंगे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments