Ticker

6/recent/ticker-posts

दो मनबढ़ युवकों ने मे मूक बघिर स्कूल के प्रांगण में घुस कर अध्यापक समेत बच्चों को पीटा



सिकन्दरपुर(बलिया)5अगस्त।थाना क्षेत्र के कोथ गांव में स्थित मूक बघिर स्कूल  के प्रांगण में घुस कर दो  मनबढ़ युवकों  ने न केवल जम कर उत्पात मचाया।बल्कि अनेक बच्चों की जम कर पिटाई कर दिया।
सूचना पा कर स्कूल में पहुंचे विद्यालय के अध्यापक को भी उसने नहीं बख्शा ।उनके ऊपर भी हमला कर  दिया। युवकों द्वारा बुरी तरह पिटाई के दौरान अध्यापक के सर में चोट आयी है और आँख के पास कट गया। साथ ही स्कूल के कुछ कागजात फाड़ दिए ।युवकों के इस कृत्य से बच्चों के अभिभावकों में काफी आक्रोश है।अध्यापक द्वारा दिये गए तहरीर पर स्थानीय पुलिस  युवकों  की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
गांव के निवासी रामजी वर्मा पिछले काफी समय मूक बघिर  सुमित्रा देवी ज्योति वर्धक प्राथमिक विद्यालय का संचालन करते हैं।सोमवार को दोपहर में रामजी वर्मा विद्यालय के गेट पर ताला बंद करके भोजन करने घर चले गए।इस दौरान बच्चे भी घर से लाया अपना भोजन करने लगा।उसी दौरान कोथ गांव के  ही दो युवक रणजीत वर्मा व पुनीत वर्मा  स्कूल के बाहर आये और बच्चों से दरवाजा खोलने को कहा।बच्चों द्वारा असमर्थता ब्यक्त किये जाने पर वह बाउंड्री वाल फांद कर अंदर घुस गए।अंदर पहुंचते ही उसने बच्चों को मारना पीटना शुरू कर दिया।उन की पिटाई से बच्चे रोने और शोर मचाने लगे।उनकी शोर पर अध्यापक रामजी वर्मा तत्काल भागे भागे स्कूल में आये।उनके आते ही पहले से ही वहां मौजूद युवकों  ने उनपर भी हमला कर दिया।जिससे उनके सर में चोट आई तथा आँख के पास कट गया।हमला के बाद युवक वहां से फरार हो गए ।इस दौरान अध्यापक रामजी वर्मा  ने  फोन द्वारा 100 नम्बर पुलिस को सूचना दे दिया।उनकी सूचना पर कुछ देर में ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना के बारे में तफसील से पूछ ताछ किया।साथ ही युवकों  की गांव में काफी तलाश किया किन्तु वह नहीं मिले।इस दौरान सूचना पा कर विद्यालय के  प्रबन्धक विवेका नन्द राय भी कुछ लोगों के साथ स्कूल पर पहुंच गए।बाद में प्रबन्धक ने थाने पर पहुंच कर घटना के बारे में पुलिस को नामजद तहरीर दिया।

Post a Comment

0 Comments