Ticker

6/recent/ticker-posts

धारा 370 और धारा 35 ए की समाप्ति आतंकवाद मुक्त भारत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम - डॉक्टर आशुतोष गुप्ता





सिकन्दरपुर, बलिया। 5 अगस्त। कश्मीर से धारा 35 ए तथा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद देश भर में जहां जगह-जगह लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है । वहीं नगर के संजीवनी मेडिकेयर सेंटर के संचालक डॉक्टर आशुतोष गुप्ता ने कहा है कि वन नेशन वन लॉ ऐतिहासिक एवम साहसिक फैसला जो स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा है कि धारा 370 और धारा 35 ए की समाप्ति पर मैं पी एम नरेंद्र मोदी को अभिनंदन करता हूं और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद करता हूं। समस्त देशवासियों का एक सपना था जो आज पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक देश में दो विधान क्यों। आज का फैसला ऐतिहासिक फैसला है इतिहास में आज के दिन को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

उन्हों ने कहा है कि आतंकवाद मुक्त भारत बनाने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है। अगर इस असंभव काम को कोई कर सकता था तो वह सिर्फ व सिर्फ देश के प्रधान मंत्री मोदी ही हैं। मैं इस ऐतिहासिक दिन पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। 

Post a Comment

0 Comments