रेवती,बलिया। 4 अगस्त। शनिवार को ट्रक और बाइक की टक्कर में रेवती निवासी तीन युवकों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों तथा सैकड़ों ग्रामीड़ों ने रेवती सहतवार मार्ग को जाम कर दिया तथा प्रशासन को पांच सूत्रीय मांग रखने के बावजूद शासन पर पथराव करने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवती सहतवार मुख्य मार्ग पर जूनियर हाई स्कूल रेवती के समीप पुलिस और मृतकों के परिजन के बीच चले लाठी-डंडे और पत्थरबाजी की घटना में दोनों पक्षों से लगभग 27 लोग घायल हो गए। जिनमें 20 पुलिसकर्मी तथा 7 ग्रामीण शामिल है। घायल पुलिसकर्मियों का रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर द्वारा इलाज कर मेडिकल बनाया गया । घायलों में एस डी एम बैरिया दुष्यंत कुमार मौर्या, क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार यादव, तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्र, थाना अध्यक्ष बैरिया संजय कुमार त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष रेवती शिव मिलन, थाना अध्यक्ष सहतवार अनिल चंद्र तिवारी, थानाध्यक्ष हल्दी करुणेश सिंह, एसआई परमानंद त्रिपाठी, रेवती कांस्टेबल प्रखर यादव, महिला कांस्टेबल प्रियंका वर्मा रेवती, कांस्टेबल बैरिया मंजीत यादव, कांस्टेबल बैरिया आदर्श गोंड, कांस्टेबल बैरिया परशुराम प्रसाद, कांस्टेबल सहतवार दिनेश कुमार, कांस्टेबल रेवती आदित्यनाथ, कांस्टेबल रेवती अजीत यादव, कांस्टेबल रेवती सोनू रजक, कांस्टेबल ओमप्रकाश, महिला कांस्टेबल प्रियंका वर्मा रेवती, कांस्टेबल प्रखर यादव, तथा दो गार्ड घायल हो गए। दूसरे पक्ष के चंदन राजभर (32) वर्षीय, सुगनिया देवी (30) वर्षीय, धनजी राजभर (37) वर्षीय, घुमरिया देवी (45) वर्षीय, कुमारी सुनीता (20) वर्षीय अनीता (27)वर्षीय, शामिल है। दूसरे पक्ष के लोगों ने अपना इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर कराया है लेकिन मेडिकल नहीं बनवाया है।
इनसेट-
मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन के आश्वासन को हल्के में लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को गाली गलौज करने के साथ ही ईट पत्थर डंडे से हमला कर दिया जवाबी कार्यवाही में प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर अपने बचाव में आंसू गैस के गोले छोड़े। जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई।
इस मामले में रेवती थानाध्यक्ष ने स्वयं वादी बनकर 21 नामजद तथा 150 अज्ञात लोगों के ऊपर धारा 147, 148, 149, 323, 304, 506, 336, 352, 341, आई पी सी 7(CL(A अपराधिक कानून संस्था के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं रेवती पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन लोगों के ऊपर मुकदमा कायम है उनमें राजू साहनी, रासबिहारी, जय बाबू, विजय, सुरेश, राजेश, भोला, सुरेंद्र, भुवर यादव, अवधेश, सुनिल गोंड, नीरज गोंड, गोदानी राजभर, दिनेश, गुलाल, मिराज, घुरा, मुक्तेश्वर साहनी, श्री भगवान, इत्यादि शामिल है।
रिपोर्ट- महेश कुमार
0 Comments