Ticker

6/recent/ticker-posts

आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर एसपी चौधरी ने शराब दुकानों का किया औचक निरीक्षण

@राममिलन यादव
बिल्थरारोड (बलिया): शराब दुकानों पर चल रहे मनमानी व अनियमितता की जांच को शनिवार दोपहर आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर एसपी चौधरी आजमगढ़ से अचानक बलिया पहुंचे और बिल्थरारोड व सिकंदरपुर के कई शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया जिससे शराब दुकानदारों में हड़कंप सा मच गया। उभाव थाना क्षेत्र के चौकिया  मोड़  देशी शराब दुकान पर आबकारी डिप्टी कमिश्नर के  पहुंचते ही दुकान पर भगदड़ सी मच गई। डिप्टी कमिश्नर ने स्वयं ही दुकान से देशी शराब कि  खरीदवायी। जहां दस रूपया अधिक में देशी शराब बेचते हुए टीम ने पकड़ा और जमकर फटकार लगाई। दुकान पर मिले तमाम अनियमितता पर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त किया। डिप्टी कमिश्नर आबकारी एसपी चौधरी ने बताया कि चौकिया मोड़ के देशी शराब दुकान पर दस रूपया अधिक में शराब बिक्री करते हुए दुकान संचालक को रंगे हाथ पकड़ा गया है। दुकान पर न तो रेट लिस्ट टंगा मिला और न ही यहां शिकायत पुस्तिका  ही  था। जिसके खिलाफ नोटिस जारी करने के साथ ही आर्थिक दंड लगाया जायेगा। जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर ने बिल्थरारोड व माल्दह के कई दुकानों का निरीक्षण किया और क्षेत्र में देशी शराब दुकान पर खुलेआम चल रहे आेवररेट को चिंतनीय बताया। श्री चौधरी ने बलिया जनपद में स्थानीय आबकारी टीम के नियमित सुपरविजन न किए जाने को भी गंभीरता से लिया और बलिया आबकारी अधिकारियों की लापरवाही व निष्क्रियता पर चिंता जताई। कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद बलिया आबकारी टीम को बिल्थरारोड व सिकंदरपुर में समय-समय पर जांच व सुपरविजन किया जाना जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments