Ticker

6/recent/ticker-posts

राशन कार्ड मे धांधली को लेकर काजीपुर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक कार्ड धारकों का किया सत्यापन



@अंगद कुमार बलिया- सिकंदरपुर क्षेत्र के काजीपुर में लगातार राशन कार्ड धारकों के साथ हो रहे धांधली से परेशान ग्राम वासियों ने पूर्ति निरीक्षक सिकंदरपुर दुर्गानंद यादव का पहुंचते ही लोगों ने अपनी बात बतायी ग्रामवासियों ने कहा कि कोटेदार द्वारा मूल्य दर के हिसाब से अधिक पैसा लेते है और राशन भी कम देते हैं जबकि कोटेदार की दबंगई से पूरा गांव परेशान है कोटेदार का स्पष्ट कहना है मैं यूनिट मैं एक केजी कम दूंगा लेना है तो लो नहीं तो जाओ ऐसा कह कर भगा देते हैं।


 ऐसी स्थिति में बहुत से परिवार ऐसे हैं कि राशन कार्ड पर निर्भर है लोगों की बातों को सुनकर पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों का सत्यापन किया  और कहा कि यूनिट के हिसाब से अगर कम देता है तो आप लोग ना ले और पैसे भी अधिक ना दे उन्होंने कोटेदार को पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं समेत ग्रामवासी रामायण चौहान परस गुप्ता, रमेश कुमार, रामेश्वर, सलाउद्दीन, आस मोहम्मद, कैस प्रसाद, सुभाष गौड़, प्रमोद गुप्ता  राजाराम गोड़ काफी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments