Ticker

6/recent/ticker-posts

पशुपालक द्वारा बार-बार कहे जाने के बाद भी पुलिस ने उनकी एक न सुनी गाड़ी सहित मवेशियों को किया थाने में बंद




@महेश कुमार

सहतवार,बलिया। अपने रिश्तेदारी से दुधारू गाय पिकअप से लेकर आ रहे पशु पालक को रोककर सहतवार पुलिस ने पिकअप सहित थाने में बंद कर दिया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बताते चलें कि बूटान  पुत्र परमेश्वर यादव निवासी नवका गांव रेवती थाना क्षेत्र के जो अपने रिश्तेदारी रसड़ा श्री श्री कृष्ण यादव के घर से दुधारू पशु खरीद कर अपने घर रेवती लेकर आ रहे थे कि सहतवार  थाना पुलिस ने  थाने के पास गाड़ी रोककर बूटन से कहने लगे कि तुम मवेशी को गोकशी के लिए लेकर जा रहे हो पशुपालक द्वारा बार-बार कहे जाने के बाद भी पुलिस उनकी एक न सुनी गाड़ी सहित मवेशी
 को थाने में बंद कर दिया गया हैपशुपालक सहित गाड़ी ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया इसकी सूचना पशुपालक के घर पर लगते ही परिवार के सदस्य थाने पर आ गए और थाना अध्यक्ष से सिफारिश करने लगेंगे साहब हम मवेशी को अपने घर पर पालने के लिए लेकर जा रहे थे यह सब देसी दुधारू गाय हैं जो हम लोग दूध के व्यवसाय करते हैं आप हमारे गांव जाकर पता कर लीजिए इस मवेशी को छोड़ दीजिए पशुपालकों का कहना है कि 18 घंटा से हमारी मवेशी कोना पानी ही मिला है ना ही उसको खा उसके खाने के लिए कोई चारा जो क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है पशुपालक के रिश्तेदारभी थाने में आकर थाना अध्यक्ष के पास अपनी फरियाद लेकर चक्कर काटते रह गए मगर स्थानीय पुलिस के 18 घंटा बीतने के बाद भी जांच नहीं हो पाई थाने के इस रवैया से आम मानस में आक्रोश व्याप्त है
एस एच ओ सहतवार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है  वहीं
क्षेत्र अधिकारी बांसडीह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में यह मामला नहीं है हम जानकारी करके आपको बताएंगे
पुलिस विभाग की यह सबसे बड़ी विडंबना है कि उनके उच्च अधिकारियों को भी जानकारी नहीं होती है कि हमारे सर्किल में क्या हो रहा है समाचार लिखे जाने तक मवेशी पानी और चारे के लिए तड़प रही थी।



Post a Comment

0 Comments