Ticker

6/recent/ticker-posts

मां के निधन की खबर मिलते ही बेटे के भी उड़े प्राण पखेरू


बिल्थरारोड,बलिया।5 मार्च। अपनी वृद्ध मां के निधन की खबर मिलते ही उत्तराखंड के देहरादून से वापस आ रहे छोटे बेटे श्यामलाल राजभर (45) की भी सोमवार को अचानक आर्टअटैक आने से वाराणसी के आसपास हृदयगति रुकने के कारण मौत हो गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। इधर उभांव थाना के रछौली गांव की मूल निवासी मां मुगिया देवी (72) की आगामी 7 मार्च को तेरही (श्राद्धकर्म) की तैयारी कर रहे घर में अचानक एक और मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों पर वज्रपात सा हो गया। श्याम लाल राजभर देहरादून में परिवार के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। गत 22 फरवरी को मां मुगिया देवी के निधन की सूचना पर आगामी 7 मार्च को तेरही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे परिवार के साथ वापस आ रहे थे। वाराणसी ट्रेन से उतरने के बाद वे सड़क मार्ग से बिल्थरारोड बलिया के लिए चले ही थे कि उनकी तबियत बिगड़ गई। साथ आ रही उनकी पत्नी दुर्गावती देवी ने तत्काल वाराणसी के अस्पताल में इलाज कराने को भर्ती कराया किंतु तब तक वे दम तोड़ दिया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पत्नी दुर्गावती देवी, पुत्र रवि व बेबी कुमार एवं पुत्री मेहा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर सूचना मिलते ही मां के शोक में डूबे परिजन तत्काल वाराणसी को रवाना हो गए। दोपहर तक श्यामलाल राजभर का शव घर पहुंचा तो परिजन एकबार फिर दहा़ड़े मारकर रोने लगे। जिनके करुणविलाप सुन पूरे पूरे गांव में मातम सा छा गया। श्यामलाल का बड़ा भाई रामलाल ने किसी तरह सभी को संभाला। राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर का ननिहाल भी इसी परिवार में बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पूर्व ग्राम प्रधान सुधीर मिश्रा, अमरनाथ यादव, माया पासवान, रविंद्र मिश्र, पन्नालाल, नान्दा वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उक्त परिवार को ढांढस बंधाया।

रिपोर्ट- वी.के मद्धेशिया

Post a Comment

0 Comments