Ticker

6/recent/ticker-posts

बेल्थरा रोड चेयरमैन के भाई लूट कांड के दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे



बिल्थरारोड (बलिया) : नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता के भाई अरुण गुप्ता से हुए  लूटकांड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों बदमाशों के पास से लोडेड तमंचा व लूटकांड में उपयोग की गई बाइक एवं करीब 15 हजार रुपये नगद बरामद किया है। उभांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश नन्हें दुबे उर्फ प्रेमशंकर निवासी किशुनीपुर थाना दुबहड़ एवं अविनाश पांडेय निवासी तिखमपुर थाना कोतवाली पहले से ही गाजीपुर, बलिया व अन्य जनपदों में लूट, हत्या व छिनैती के करीब एक दर्जन मामलों में संलिप्त हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की आधी रात के बाद नगर से सटे मधुबन रेल ढाला के पास वाहन चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश को दबोच लिया। इनके पास से पुलिस ने लूटकांड में प्रयुक्त उक्त बाइक एवं 15 हजार दो सौ रुपये बरामद किया। नन्हें दूबे के पास से तमंचा संग दो कारतूस बरामद हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि गत 12 अगस्त की शाम अपने अन्य साथी अभिषेक ओझा उर्फ मंजीत निवासी नगवा थाना गड़वार एवं मोहन राय निवासी देवकली थाना सुखपुरा के सहयोग से उक्त लूटकांड को अंजाम दिया था। एक बाइक लूटकांड में 17 सितंबर को ही सुखपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभिषेक ओझा फिलहाल जेल में हैं। इसने उक्त लूटकांड से पहले नपं चेयरमैन के भाई व प्रतिष्ठित व्यवसायी अरुण कुमार पप्पू की रेकी की थी। वहीं मोहन राय फरार है। मोहन व अभिषेक के कहने पर ही गिरफ्तार दोनों शातिर बदमाशों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। इस दौरान दो बाइक पर उक्त चारों बदमाश घटना में शामिल रहे। अभिषेक के अनुसार उक्त बदमाशों ने जब अरुण कुमार पप्पू से रुपयों से भरा बैग छीना और भागने लगे तो पब्लिक के घेरने के प्रयास पर पकड़े जाने की आशंका पर मोहन राय ने ही फायरींग की और सभी बदमाश निकल भागे। लूटकांड के करीब 55 दिन बाद उक्त खुलासे से पुलिस ने राहत की सांस ली है। घटना गत 12 अगस्त की शाम अरुण कुमार पप्पू अपने सहयोग मिथिलेश उर्फ घूरा संग बाइक से वापस घर जा रहे थे कि अजीमाबाद गली में बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर जबरन गाड़ी रुकवाया और तमंचा सटाकर 3.20 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया था।

रिपोर्ट-अरविन्द कुमार

Post a Comment

0 Comments