Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया जिला के इस गांव में दुर्गा पूजा में अनूठी मिसाल कायम कर रहे हिन्दू व मुस्लिम


    मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
                   हिन्दी हैं हम वतन हैं हिन्दुस्तां हमारा

(बेल्थरा से अरविन्द कुमार यादव की विशेष रिपोर्ट)

बेल्थरारोड /बलिया-आज के परिवेश में जहां समाज में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, बौद्ध व बहाई के नाम पर आपस में द्वेष व घृणा का प्रभाव बढ़ रहा है। धर्म, संप्रदाय, जाति, लिंग, भाषा व प्रांत के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। राष्ट्र विरोधी तत्व अपने स्वार्थ पूर्ति में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 
ऐसे परिवेश में भी एक गांव ऐसा भी है जहां हिन्दू मुस्लिम नहीं बल्कि हिन्दुस्तानी रहते हैं जिनके दिलों में सारा हिन्दुस्तान बस्ता है।
हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश बलिया  जिला स्थित बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के मसूरिया सिकरहटा गांव  की जहां पर हिंदू व मुसलमानों की आपसी एकता एवं भाईचारगी एक अनूठी मिसाल पेश करती है।जहां पर ईद व बकरीद व मुहर्रम आदि पर जहां हिंदूजन मुसलमानों का सहयोग करते हैं, वहीं हिंदुओं के पर्व दशहरा, दीपावली और दुर्गा पूजा आदि में मुसलमान भाई भी अपनी सामर्थ्य के हिसाब से बेहिसाब मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं। इस समय दुर्गा पूजा पंडाल में दुर्गा माता समेत अन्य देवि देवताओं का मुसलमान भी खूब जयकारा लगाते हैं। इससे एक अद्भुत व अलौकिक आनंद की अनुभूति होने लगती है। उनके अनुसार यह परम्परा पिछले नौ सालों से चल रही है। इसको लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। रियाजुद्दीन, कमरुद्दीन, अंसार अंसारी, अरशद अंसारी व दिलशाद अंसारी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। दुर्गा पूजा समिति के रिशु सिंह, मिथुन खरवार, आनंद गुप्ता, भगवती यादव, विनोद सिंह, गोविंद खरवार, गोवा, बृजेश, पिंटू गुप्ता, अनिल, स्वामीनाथ व मुकेश आदि मुसलमानों द्वारा किए जा रहे सहयोग से गदगद हैं।

Post a Comment

0 Comments