Ticker

6/recent/ticker-posts

पन्दह में जलपा कल्पा महोत्सव धूमधाम से संपन्न



सिकन्दरपुर ( बलिया ) क्षेत्र के उदय नगर ( पंदह ) में आयोजित जलपा- कल्पा महोत्सव में भोजपुरी गायक कलाकारों ने गीतों के अपने प्रस्तुतिकरण से श्रोताओं के भरपूर मनोरंजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाज़ार के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह ने फीता काट दीप प्रज्ज्वलित कर के किया । कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता काफी र्दसमृद्ध है । हमारे इस संस्कृति को आज पूरी दुनिया अपना रही है । जो व्यक्ति ,समाज, व देश अपनी संस्कृति व सभ्यता को भूल जाता है उसका पतन हो जाता है । कर्म  को प्रधान बताया और कहा कि धर्म का जन्म बाद में होता है । कर्म  ही धर्म है इसे सभी को समझना होगा । तभी व्यक्ति ,समाज ,व देश आगे बढ़ सकता है । कहा कि भारत देवी - देवताओं , सन्तों , फकीरों का देश है । यहां के लोग इसी लिये समृद्ध मस्तिष्क के हैं ।
बाद में भोजपुरी गायकों ने अपने गीतों के माध्यम से ऐसा समा बाधा की श्रोता झुमने पर मजबूर हो गए । इस दौरान कमेडियन शम्भू बाबा के मंच पर आते ही श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के
साथ उनका जोरदार स्वागत किया । उनके प्रस्तुति से श्रोताओं ने भरपूर मनोरंजन किया । गायक कलाकारों में निर्मल, कृष्णा कुमार, साधना पांडे, मनोहर सिंह, राहुल सिंह, मयंक सिंह, आलम राज, भोलू राजा आदि थे ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने एम. एच. यू. शिक्षण संस्थान उदय नगर के विभिन्न कक्षाओं के टॉपर छात्र - छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया । साथ ही मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की उन्हें सलाह दिया । कार्यक्रम की सफलता में उमेश सिंह , मिथिलेश यादव , न्यूटन भी , डब्लयू यादव , पवनेश , भीम, अशोक , अनूप यादव , अरुण का सहयोग प्रशंसनीय रहा ।संचालन। चंदन सिंह ने किया।अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि रॉय ने आभार व्यक्त किया


Post a Comment

0 Comments