Ticker

6/recent/ticker-posts

राजा रामचंद्र शिक्षण संस्थान बैसहाँ का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया


सुखपुरा(बलिया)।सुखपुरा के बैसहाँ स्थित राजा रामचंद्र शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम का उद्घाटन भासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह ने  दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
 इसके बाद प्रियंका शाजिया पूजा शोभा ने सरस्वती वंदना ने छोड़ी दुनिया के मोह इहे काम करले वीणा वाली मैया के प्रणाम करले  जूही खातून ने वंदे मातरम गाकर स्वदेश प्रेम की अलख जगाई आंचल प्रीति ने माँगेने वाले मागे रब से नामक कव्वाली गाकर अनु चौरसिया ने हिंदी अक्षर क से ज्ञ तक और कविता कहा इसके अलावे अमित कुमार यादव रागिनी यादव ने मै आज का इनशान हूँ नामक कबिता सुनाकर खूब वावाही लूटी। रिशु, रिया, मनीष, रागिनी शैलेश व सुप़िया ने ग़ुप डांस "मुझे माफ करना ओ साईराम तुझसे पहले लूगाँ मम्मी डैडी का नाम"प़स्तुत कर लोगो को भाव बिभोर कर दिया।इसके उपरांत डिजिटल इण्डिया और बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथाहमारी संस्कृति नामक लघु नाटक मंचन किया गया जिसमे  नीरज ,अंकित ,नितेश ,शाजिया, तनु ,प्रियंका, दिलशाद ,ने बखुबी मंचन कर लोगो को संदेश दिया।संचालन गोलु यादव सिद्धि यादव ने संयुक्त रूप से किया विद्यालय के प्रबंधक रामाशंकर यादव ने आभार व्यक्त किया इस मौके पर दिनेश चन्द सिह ,लाल साहब यादव ,विक्रमा यादव ,संजय कुमार, लालजी वर्मा ,लल्लन सिंह, हरिशंकर उपाध्याय, राजकुमार प्रजापति ,प्रियंका सिंह, रूबी ,कंचन ,उषा ,आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments