Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण संरक्षण के लिए गौरैयों का संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है।प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने



सुखपुरा(बलिया) :  प्राथमिक विद्यालय करमपुर नवीन पर मंगलवार को विश्व गौरैया दिवस पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने
कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए गौरैयों का संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है ।हमारे घरों में रहने  वाली गौरैया आज लुप्त होने के कगार पर है। इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। तभी उनके घर वापसी की सूरत बन पाएगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपके घरों में जितनी भी गौरैया हो उसे संरक्षित और संवर्धित करने हेतु आवश्यक कदम उठावें एवं अपने अभिभावकों को भी प्रेरित करें। गौरैया को आप समय से पानी,भोजन की व्यवस्था कर उसकी रक्षा कर सकते हैं। गौरैया मानव की मित्र है और अपने मित्र की सुरक्षा का दायित्व प्रत्येक इंसान को है।आजकल देखा जा रहा है कि कौवा गौरैयों के घोषलों पर आक्रमण कर उनके अंडे और बच्चे को नष्ट कर रहा है इसे रोकने की जरूरत है। इसके लिए आप अपने घरों के बड़े सदस्यों और टोले मोहल्ले के बड़े सदस्यों को प्रेरित करें ।सतीश कुमार,  कुमुद दुबे,अभिमन्यु ,आकाश,सुभाष,रवींद्रनाथ आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर बच्चों ने पेंटिंग द्वारा गौरैया को याद किया।

Post a Comment

0 Comments