सिकन्दरपुर (बलिया)-आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के मिल्की मुहल्लें में करीब हफ्ते भर से मुख्य ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है,जिससे पुरे मिल्की मुहल्ले क्षेत्र के लोग अंधेरे में रहने को विवश है।
बताते चले की इस ट्रान्सफार्मर के खराब होने की वजह से हॉस्पिटल रोड में स्थित सोनार पट्टी तथा दूसरी तरफ यादव बस्ती के लोग भी अंधेरे में रहनें को मजबूर हैं।
ज्ञात हो की सूबे की पिछले सरकार में नगर पंचायत सिकन्दरपुर को मोबाईल ट्रान्सफार्मर भी मुहैया कराया गया था परन्तु आज मोबाईल ट्रान्सफार्मर भी पुरी तरह से फेल है,मोबाईल ट्रान्सफार्मर के चारो पहिए बिना हवा के दयनीय अवस्था में महीनों से खराब पड़ा हुआ है।
पर सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि नगर प्रशाशन और विद्युत विभाग इस बात से बिलकुल ही बेखबर और अंजान बने हुये है,स्थानिय लोगों का आरोप है की वोट पाने के लिये तो हर नेता दरवाजे दरवाजे पर मत्था टेकने का काम बखूबी करते है और नगर को विकास की राह पर ले जाने के लिये बड़े बड़े वादे भी करते है,पर चुनाव खत्म होते ही उनको आम जनमानस की तकलीफें दिखना बन्द हो जाती है,क्या सच मायने मे यही विकास है कि एक हप्ता गुजर जाने के बाद भी इस प्रकरण मे अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही हुई है।
इस पूरे प्रकरण पर गहरा खेद व्यक्त करते हुये रोहित कुमार वर्मा समाजवादी पार्टी नगर उपाध्यक्ष, जितेश कुमार वर्मा ,शेरा इरफ़ान,जमील, आशिफ अली, घनश्याम मोदनवाल ,परवेज,ओमकारनाथ व फरहत मोईद ने
नगर प्रशाशन व विद्युत विभाग के इस लचर व लापरवाह रवैए की कड़ी शब्दों मे निन्दा की है।प
0 Comments