रेवती/बलिया(ब्यूरो) – स्थानीय थाना अंतर्गत श्रीनगर गांव मे सोमवार की रात अज्ञात चोरो द्वारा एक ब्यक्ति के घर के पिछवाड़े से सेन्धमारी कर एक लाख रुपये से अधिक संपत्ति पर पर हाथ साफ कर दिये घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है । रामाश्रय वर्मा घर पर अकेले रहते है । सोमवार को रात मे घर मे सोये थे । इसी बीच घर के पिछवाड़े से कुछ अज्ञात चोर सेन्ध लगाकर घर के अंदर घुस गये ।
बगल के कमरे का ताला तोड़कर तीन बक्सा, तीन बैग उठा ले गये । मंगलवार को सुबह उठने पर रामाश्रय वर्मा को चोरी का पता चला । घर से 200 मीटर रेल्वे लाईन के समीप एक बगीचे मे तीनो बक्सा टूटा हुआ । बैग व बिखरे हुए सामान पड़े मिले । आसपास के लोगो की सूचना पर 100 नं: की पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के संबंध मे जानकारी प्राप्त की ।
मंगलवार को अपरान्ह एक बजे रामाश्रय वर्मा द्वारा थाने मे अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी गयी । श्री वर्मा ने बताया कि 20000 रूपये नगदी सहित सोने के मंगलसूत्र, सिकड़ी, मंगलटीका, एक जोड़ी झुमका, एक अंगुठी व घर के कागजात आदि चुरा ले गये । रामाश्रय वर्मा की पत्नी का निधन हो चुका है तथा एक लड़के के बलिया रहने से घर पर अकेले रहते थे ।
0 Comments