Ticker

6/recent/ticker-posts

बजाज इलेक्ट्रिकल कम्पनी पर लगाया आरोप, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को भेजा शिकायती पत्र


कुशीनगर(ब्यूरो): जनपद में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) में भारी पैमाने पर हुई धांधली को लेकर हनुमानगंज के निवासी राहुल पाण्डेय ने केंद्रीय ऊर्जा मन्त्री को शिकायती पत्र भेजा है।
अपने भेजे शिकायती पत्र में पाण्डेय ने यह लिखा है कि जनपद में कार्य करा रही बजाज इलेक्ट्रिकल कम्पनी के जिम्मेदारों द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाकर मनमाने ढंग से कार्य किया गया है।
इनके द्वारा किये गये कार्यों में किसी भी हाईटेंसन खंभों पर प्रापर तरीके से लगने वाला वारवेट वायर न लगाकर उसको जुगाड़ विधि से तारों को इन्सुलेअर में फंसाया गया है,जो कभी भी खम्भे से उतर कर जमीन पर आ सकता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
इसके अलावा जनपद के विकास खण्ड खड्डा के करीब 20 ग्राम पंचायतों के एक टोले के कार्य को बगल के ग्रामपंचायत में भी दुबारा दिखा कर उसका भुगतान पावरग्रिड की मिलीभगत से कम्पनी द्वारा ले लिया गया है।
पाण्डेय द्वारा यह बताया गया कि यहाँ कमीशन का खुलेआम खेल इस कार्य में चला,सारे अधिकारी और सम्बंधित जिम्मेदार कानों में तेल डाले बैठे रहे।
उन्होंने बताया की उनके पास मौजूद साक्ष्यों के आधार पर जनपद में एक नये और भ्रष्टाचार की पोल खुल सकती है।
अपने लिखे शिकायती पत्र में श्री पाण्डेय ने यह मांग की है कि किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से जमीनी हकीकत की जाँच कराने से इस भ्रष्टाचार की कलई खुल जायेगी,और कई जिम्मेदारों की गर्दन नपनी तय है।

रिपोर्ट- राहुल पाण्डेय।

Post a Comment

0 Comments