दुबहर । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले तीन महीनों से लगा आर ओ उद्घाटन के अभाव में चालू नहीं हो रहा है । बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर बलिया संसदीय क्षेत्र के सांसद भरत सिंह ने नागरिकों तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए सांसद निधि से आर ओ लगवाने का प्रयास किया था । जो पिछले तीन महीने से बिल्कुल लगकर तैयार भी हो चुका है । लेकिन उद्घाटन के अभाव में आर ओ के सभी उपकरणों में जंग लगने शुरू हो गए हैं । दुबहर के क्षेत्रीय नागरिकों सहित अस्पताल कर्मियों ने गर्मी के मौसम को देखते हुए बलिया संसदीय क्षेत्र के सांसद भरत सिंह से Ro प्लांट के पत्रकार उद्घाटन करने की मांग की ,ताकि लोगों को तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों को शुद्ध जल मिल सके ।
इनसेट....
नशा मुक्ति के पक्ष में युवा मंडल का नारा लेखन अभियान
दुबहर । स्वामी विवेकानंद युवा मंडल नगवा के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत गांव के सार्वजनिक स्थानों पर नारा लेखन कर उससे होने वाली हानियों के बारे में लोगों को बताया गया । इसके संबंध में जानकारी देते हुए युवा मंडल के अध्यक्ष नितेश पाठक ने कहा कि नशे से परिवार का परिवार तबाह होता चला जा रहा है ,अगर लोगों को जागरुक नहीं किया गया तो लोग नशे की लत में पड़कर अपनी हंसी खुशी जिंदगी को बर्बाद कर सकते हैं । उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपनी उर्जा को सकारात्मक क्षेत्र में प्रयोग करें जिससे समाज और राष्ट्र का भला हो नशा मुक्ति से संबंधित नारा लेखन की प्रशंसा ग्रामीणों ने खुले मन से ।
0 Comments