Ticker

6/recent/ticker-posts

कोटेदार बनने के लिए "हुजूर" ने तय किये मानक करें आवेदन



बलिया : उप जिलाधिकारी सदर बलिया ने सूचित किया है कि सदर तहसील के अंतर्गत रिक्त ग्राम पंचायतों में दुकानों की नियुक्ति निर्धारित आरक्षण के अनुसार सीधे आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा  दिए गए हैं। उन्होंने बताया गड़वार  ब्लाक के ग्राम पंचायत कोड़रा, देहलूपुर, नारायना पाली ,जनऊपुर ,चकचमेनिया मे,  विकासखंड सोहांव के  रिक्त ग्राम पंचायत कारो, दुलारपुर ,रामगढ़ ,सिंदुरिया ,इटही, हनुमानगंज ब्लॉक के वैना (चौबेपुर ) व अंजोरपुर मे, बेलहरी ब्लाक के हल्दी, बचऊंच (हृदय चक )बघऊंच ,बेलहरी ,(शुक्ल छपरा )भरसौता,भरखोखा,  उदवंत छपरा, सोनवानी व पूरास  मे तथा  दुबहड़ ब्लॉक के सुरेमनपुर उर्फ पिपरापाती व शिवपुर दियर नंबरी में दुकानों का चयन होना है ।इच्छुक अभ्यर्थी जिनके खाते में कम से कम ₹40000/- उपलब्ध हो, सामान ख्याति अच्छी हो ,शिक्षित हो ताकि लिखा-पढ़ी का कार्य कर सकें, अभ्यर्थी के विरुद्ध कोई भी अपराधिक मामले पंजीकृत न हो और न ही वह किसी अपराधिक मामले में दण्डित  किया गया हो( पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र )अभ्यर्थी  की आयु 21 वर्ष से अधिक  हो और परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम कोई दुकान आवंटित न हो तथा स्थानीय निवासी हो। अभ्यर्थी उपरोक्त वांछित प्रमाणित अभिलेखों व रुपया 1000/- की अर्नेस्टमनी का बैंक ड्राफ्ट  जो उप जिलाधिकारी के पक्ष मे जमा किया गया हो,  के साथ  21 मार्च 2018 तक उपजिलाधिकारी  (आपूर्ति  कार्यालय) बलिया में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं !निर्धारित के बाद प्राप्त कोई भी आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे ।इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकासखंड में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने प्रमुख एवं सार्वजनिक स्थलों को सूचना  चप्पा। कराने के निर्देश दिए  हैं।

Post a Comment

0 Comments