Ticker

6/recent/ticker-posts

BJPसांसद भरत सिंह ने किया आर ओ प्लांट का लोकार्पण

बैरिया/बलिया  :- भाजपा सांसद भरत सिंह ने कहा है कि जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। ऐसे में लोगों को शुद्ध जल मिले इसके लिए गांव-गांव में वाटर फिल्टर आरओ प्लांट लगाने की जरूरत है। इसी क्रम में कर्ण छपरा पूरब शिवाला पर आरओ प्लांट का लोकार्पण किया जा रहा है।सांसद तीन लाख 91 हजार की लागत से यहां स्थापित आरओ प्लांट का उद्घाटन व 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रैन बसेरा के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बलिया के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी की जमकर सराहना की।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपना नेता बताते हुए कहा कि मेरे विधायक निधि से जो भी सांसद जी चाहे काम करवा सकते हैं, मेरा विधायक निधि इनको समर्पित है। विधायक ने अधिकारियों व कर्मचारियों में व्याप्त भ्रष्टचार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सह समाज का कोढ़ है इसे दूर किए बिना स्वच्छ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है।उक्त समारोह में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मंटू बिंद, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, वीरेंद्र शर्मा, शक्ति सिंह के अलावा प्राध्यापक छट्ठू सिंह, महातम सिंह, अरूण सिंह, पवन सिंह, सुशील सिंह, बबन सिंह, गुड सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments