Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व उर्दू दिवस पर बलिया के सिकन्दरपुर में हुआ भव्य गोष्ठी का आयोजन



@👉इमरान खान✍️

सिकन्दरपुर,बलिया,09नवम्बर,(देवव्रत संवाद)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तालीमी एदारा मदरसा दारुल उलूम सरकार-ए-आसी, सिकन्दरपुर के शहन में विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर रविवार,को एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे कार्यक्रम को शुरू किया गया जो देर शाम तक चला, इस दौरान वक्ताओ ने अपने-अपने विचारों को लोगों के समक्ष रखा। जिसमें उर्दू भाषा की महत्ता, उसकी तहज़ीब और साहित्यिक योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई। 




इस दौरान साइमा परवीन, कनिज फातमा, नूरजहां गर्ल्स इंटर कालेज से तथा मासूमा परवीन मां कस्तूरी देवी की छात्राओं को उर्दू भाषा में अव्वल मुकाम हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं आयोजन कमेटी द्वारा फूलों की नगरी सिकंदरपुर की पहचान इत्र व सेंठ अतिथियों को भेट की गई। कार्यक्रम में उर्दू के शायर सलमान घोसीवी,तथा ऊष्मान सिकन्दरपुरी नें उर्दू में शेरो शायरी पेश कर शमां बांध दिया।



इस दौरान आयोजन कमेटी द्वारा बताया गया कि अंजुमने उर्दू बलिया एक स्मारिका निकालेगी और उसमें सिकन्दरपुर का प्रोग्राम छापेगी।
वही दरगाह सावली कादरी के सज्जादा नशींन डॉ सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली ने विश्व उर्दू दिवस पर भव्य आयोजन के लिए कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना अरशद सिराजुद्दीन मक्की (संपादक ‘निशाने-ए-राह’, जामिया नगर, दिल्ली) विशिष्टअतिथि प्रो. डॉ. सैयद सिराजुद्दीन अजमली साहब (उर्दू विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी)ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि अरसद सेराज मक्की नें कहा कि वर्तमान समय में लोग मुशायरों व तरह तरह के कामों पे खर्च करते हैं, उन्होंने कहा कि मुशायरों पे खर्च करने की जगह आज उर्दू पे खर्च करने की जरूरत है, उर्दू को बढ़ावा तभी मिलेगा जब इसे पूरी तरह अमल में लाया जाए आप अपनें घरों व दुकानों पर उर्दू में लिखी तख्ती लगाएं,अन्य जगहों पर भी उर्दू का इस्तेमाल करें तब जाकर उर्दू को उसका असली मकाम हासिल होगा।


विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर सैय्यद सेराज अजमली ने सिकन्दरपुर से ऊर्दू के ताल्लुक पे रौशनी डाला, यहां की खुशबू की भी बात की किस तरह से यहां पहले गुलाब की खुशबू गलियों से आती थी।



इस कार्यक्रम की व्यवस्था सिकन्दरपुर यूनिट द्वारा की गई है। आयोजन के निवेदक ,शेख वसी अहमद (अध्यक्ष), जहीर आलम अंसारी (संरक्षक), डॉ. अब्दुल अव्वल (महासचिव), तथा नूरुल होदा लारी (अध्यक्ष बलिया यूनिट),कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. हैदर अली खान (जनपद बलिया यूनिट) मौजूद रहे।
इस अवसर पर क्षेत्र के विद्वान, शिक्षाविद, छात्र-छात्राएं तथा साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम में पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments