Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन


@इमरान खान👇

सिकन्दरपुर, बलिया।।कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष ज्ञानदीप मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने हॉस्पिटल रोड तिराहा से एक पैदल मार्च निकाला जो नगरा मोड़ होते हुए तहसील प्रांगण में जाकर समाप्त हुआ।

लिंक पर क्लिक करें👉सिकन्दरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को प्रेषित शिकायत पत्र एसडीएम सिकंदरपुर को सौंपा और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की। एसडीएम ने एक सप्ताह का समय मांगा है, लेकिन कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।

शिकायत पत्र में कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर की स्थिति अत्यंत दयनीय है और जनता को अपेक्षित स्वास्थ्य सेवाएँ नहीं मिल पा रही हैं। पत्र में उल्लेखित समस्याओं में शामिल हैं बिजली की समस्या, ऑक्सीजन की कमी, बाहरी दवाओं की मजबूरी, डॉक्टरों की लापरवाही, स्टाफ की कमी और दुर्व्यवहार, अवैध निवास, गंदगी और अव्यवस्था, डिलीवरी के समय अवैध वसूली, बाउंड्री व संरचनात्मक समस्याएँ और जाँच मशीनों का अभाव।

कांग्रेसियों ने मांग की है कि अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जाएँ, अनुपस्थित डॉक्टरों व लापरवाह स्टाफ पर कठोर कार्रवाई हो, अवैध वसूली व कमीशन प्रथा पर रोक लगे, साफ-सफाई, बिजली बैकअप और बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित हों, अवैध रूप से सरकारी आवासों पर कब्जा हटाया जाए, अस्पताल बोर्ड पर CMO बलिया की पूरी जानकारी अंकित की जाए और अभिषेक पाठक की मृत्यु जैसी घटनाओं की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए और दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो।

इस प्रदर्शन में सुमन्त तिवारी, सिद्धनाथ तिवारी, ज्ञानदीप मिश्र, नन्हे इसलाह रहमान, मणिशंकर सिंह, देवेंद्र नाथ पाण्डेय, आनंद मिश्र, शमीम खान, हिर्दयानन्द पाण्डेय, संग्राम तिवारी, बबलू शर्मा, नदीम, जुल्फेकर, प्रिन्स, पिंटू मिश्र, सोनू खरवार, राजेश पासवान, आर्यन पासवान, अब्दुल बारी, तारिक अज़ीज़, अंकित, अरमान, शुभम, रवि, इमरान, पप्पू, दानिश जफिर, हमीद आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments