Ticker

6/recent/ticker-posts

सप्तम दीक्षोत्सव पूर्व आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन



बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय  में दीक्षांत समारोह की तैयारियों के अंतर्गत समाजकार्य विभाग द्वारा अंतर-आंगनवाड़ी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रतियोगिता – 2025 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण तथा विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

इस प्रतियोगिता में बसंतपुर, ब्रह्माइन, भरतपुरा, देवकली एवं जीरा बस्ती के आंगनवाड़ी केंद्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मूल्यांकन में केंद्र की सफाई, बच्चों की स्वच्छता, कार्यकर्ता की उपस्थिति एवं स्वास्थ्य तथा अनुशासन एवं प्रेरणा जैसे बिंदुओं को प्रमुखता दी गई।

प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बच्चों ने स्वच्छता व स्वास्थ्य से जुड़े उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सीडीपीओ श्री अमरनाथ, जिला समन्वयक सुश्री रिया सिंह, विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार, डॉ. रूबी एवं विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए माननीय कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों और समुदाय में स्वच्छता, अनुशासन तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। ऐसे आयोजन न केवल कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

Post a Comment

0 Comments