पीठाधीश्वर ने बताया की पर्यटन निगम द्वारा जिले के कुल छह मंदिरों का विकास कराया जाना है। जिसमें श्री कृष्ण कृपा धाम मंदिर भी शामिल है। बताया की इस बाबत प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात कर प्रस्ताव सौंपा गया था। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए पर्यटन विकास निगम को उचित कार्यवाही करने का निर्देश निर्गत किया था। निर्देश के क्रम में निगम ने इस बाबत 100 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। यही नहीं पर्यटन विकास के संबंधित अधिकारियों ने मंदिर का मौका मुआयना कर अपना प्रोजेक्ट डिटेल भी भेज दिया है। बताया कि करीब 4.5 बीघा में निर्माणाधीन इस मंदिर में इंटरलॉकिंग कार्य, मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण, शौचालय, जल, धर्मशाला निर्माण, सत्संग भवन, हाई मास्क लाईट, डस्टबिन व विद्युत संबंधी कार्य कराया जायेगा।
0 Comments