Ticker

6/recent/ticker-posts

मदरसा शेख़ इस्लाम में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस





सिकन्दरपुर,बलिया।
मदरसा शेख़ इस्लाम सरियांव देवकली बलिया के प्रांगण में 78 वां स्वतंत्रता दिवस

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ध्वजारोहण मदरसा के फाउंडर स्व0 डा0 चन्द्रशेखर पाण्डेय के पुत्र डा0 धन्नजय पाण्डेय ने किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान क़ौमी तराना तथा देश भक्ति गीत नाटक मंचन एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
अंत में मदरसा के सदर दोस्त मोहम्मद के भाषण द्वारा समापन किया गया। तत्पश्चात बच्चों में प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

प्रोग्राम में जैनुल बशर, मोहम्मद उस्मान,शमशाद अहमद, मोहम्मद जलालुद्दीन, महफूज, जमील अहमद, अफजाल अहमद, प्रदीप प्रजापति,प्रतिभा पाण्डेय, मेहरून निशा, निकहत, वैशाली एवं रामकवल आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments