Ticker

6/recent/ticker-posts

खबर का असर सिकन्दरपुर में एक्टिवमोड में दिखा प्रशासनिक अमला


(अरविन्द पाण्डेय).

उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकार ने स्वयं संभाला मोर्चा

सिकन्दरपुर,बलिया। सिकंदरपुर कस्बे में नवरात्रि माह की नवमी की रात्रि मेले में दूर दराज से लोग अपने अपने परिवार के साथ मेला घूम रहे थे। भक्ति मय वातावरण में लोगो द्वारा जम कर मेले का लुफ्त उठाया जा रहा था। मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान, व क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा ने बस स्टैंड चौराहा सिकंदरपुर पर संभाल रखी थी। मेले में आने जाने वालों पर पैनी नज़र सोमवार को प्रशासन बनाए रखे थे। वही मेले में पुलिस द्वारा चक्रमण भी करती नजर आ रही थी।



Post a Comment

0 Comments