बिल्थरा रोड बलिया।(धनंजय कुमार शर्मा)चौधरी चरण सिंह त्रिमुहानी बस स्टेशन रोड स्थित नगर पंचायत के पुरानी रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे "सिद्धार्थ क्लासेज" में बच्चों ने केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया।
इस अवसर पर अध्यापक भूपेंद्र पटेल नें अIपनें संबोधन में कहा कि देश के पहले उपराष्ट्रपति, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस को (5 सितंबर)पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज शिक्षक दिवस है जीवन में माता पिता से भी अधिक महत्वपूर्ण स्थान शिक्षक का होता है,वह शिक्षक ही है जो आपके स्कूल कॉलेज या अन्य स्थानों पर मित्र भाई बंधु बनकर आपके पथ प्रदर्शक के रूप में आप का मार्गदर्शन करता हैं।
जहां तक ज्ञान का संबंध है आज भी ऐसे शिक्षक हैं जो अपनीं शिक्षा के माध्यम से कर्मठता सदाचार और राष्ट्र निर्माण की प्रतिपूर्ति करते हैं।
इस अवसर पर अभिषेक यादव,सत्येंद्र कुमार,भूपेंद्र पटेल आदि अध्यापक मौजूद रहे।
वहीं सत्यम दुबे रोहित दीप महेश गौड़ संदीप ठाकुर गुड्डू कुमारी अंजली चौहान संध्या शशि कला चौहान वंदना आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments