विद्युत प्रवाहित पंखे की चपेट में आकर चक कलंदर चकिया गांव निवासी 55 वर्षीय वृद्ध की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा।
सिकन्दरपुर। थाना क्षेत्र के चक कलंदर उर्फ चकिया गांव में बुधवार की भोर में विद्युत प्रवाहित स्टैंड पंखे के चपेट में आकर गांव निवासी पारस 55 वर्ष पुत्र सीताराम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी नें शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक पारस रोजाना की भांति घर के बाहर बरामदे में सोए थे, बुधवार की भोर में गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें स्टैंड पंखे में सटा हुआ जमीन पर अचेत अवस्था में पाकर तुरंत विद्युत प्रवाहित तार निकालकर पंखे से अलग किया।
तत्पश्चात उन्हें निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया। जहां पर गहनता से जांच कर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतक के पुत्रों की गैरमौजूदगी में उनके भांजे शिवभूषण गोंड़ पुत्र श्री रंगीला राम की तहरीर पर चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
मृतक की पत्नी फूल कुँवर दिमाग से विक्षिप्त है
मृतक के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं सबसे बड़ा राकेश कुमार दूसरे नम्बर पर पिंकू कुमार तिसरे नम्बर पर,पुत्री सुगन्ता चौथे नम्बर पर पुत्री सुनैना ।
ग्राम प्रधान ने मृतक परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
0 Comments