बलिया,उत्तर प्रदेश।(बलिया24न्यूज़)
निवर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शिव नारायण सिंह का तबादला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर हुआ है | इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों ने भावभीनी विदाई दी | इस मौके पर कार्यालय सभागार में एक समारोह का आयोजन हुआ |
69000 शिक्षक भर्ती संघ के संरक्षक श्री अकीलुर्रहमान खां ने निवर्तमान बीएसए के कार्यशैली की जमकर सराहना की | श्री खां ने कार्यों के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों के हृदय में बीएसए सर का एक विशेष एवं महत्वपूर्ण स्थान है | निवर्तमान बीएसए ने नवनियुक्त शिक्षकों के अनेक समस्याओं का समाधान व्यक्तिगत स्तर पर किया | श्री खां ने बताया कि कोरोना के फैलते संक्रमण की वजह से सभी विभागों के कार्यालय बंद हो जाने की वजह से हम शिक्षकों की नियुक्ति के छः माह के उपरांत भी प्रमाण पत्रों का सत्यापन अधर में लटक गया था जिससे वेतन निर्गत न होने के कारण हमें अनेक आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा था | इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने व्यक्तिगत स्तर पर स्तिथि की गंभीरता को समझते हुए इसकी सूचना शासन स्तर तक के उच्च पदाधिकारियों तक पहुँचाने का कार्य किया जिसका परिणाम यह हुआ कि महज एक हफ्ते के अंदर पूरे उत्तर प्रदेश में नवनियुक्त शिक्षकों को शपथ पत्र के माध्यम से वेतन निर्गत करने का ऐतिहासिक आदेश हुआ जो आदरणीय बीएसए के ही अथक प्रयासों से सम्भव हो सका था | श्री खां ने बीएसए के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए आगे बताया कि शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन में भी निवर्तमान बीएसए की अभूतपूर्व भूमिका रही | बीएसए के प्रयासों से ही तमाम संबंधित विश्वविद्यालयों को न केवल सत्यापन हेतु पत्र भेजे अपितु सत्यापन के कार्यों में विलम्ब होने पर लगातार स्मरण पत्र भी भेजे गए जिससे शीघ्रातिशीघ्र प्रमाण-पत्रों का सत्यापन सम्भव हो सका | श्री खां ने बताया कि समस्याएं केवल इतनी ही नहीं थी, छः माह तक के लम्बित पड़े अवशेष वेतन को भी बीएसए ने संज्ञान लेते हुए इसे अविलम्ब भुगतान हेतु निरंतर प्रयास किये जिसका परिणाम यह रहा कि बेसिक विभाग के इतिहास में पहली बार अवशेष वेतन का भुगतान बिना किसी पक्षपात के सम्भव हो सका |
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक श्री राजेश सिंह ने बताया कि निवर्तमान बीएसए श्री शिव नारायण सिंह ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में न केवल भ्रष्टाचार मुक्त कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित किया अपितु शिक्षकों के शिक्षण संबंधित कौशलों के विकास हेतु अनेक प्रयास किये तथा बेसिक विभाग को नित नई ऊँचाइयों तक ले जाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है | इनके कार्यकाल में प्रेरणा, दीक्षा, डीबीटी जैसे नवीन एवं आधुनिक प्रणालियों का प्रवर्तन विभाग में हुआ जिसे बीएसए के मार्गदर्शन में शिक्षक सरलता से आत्मसात कर पाए |
निवर्तमान बीएसए के ताबदले से बेसिक विभाग, बलिया में हमेशा एक ऊर्जावान, प्रेरणादायी, प्रबुद्ध व्यक्तित्व की कमी महसूस होती रहेगी | आदरणीय बीएसए के अविस्मरणीय योगदान के कारण ही बेसिक विभाग बलिया में सकारात्मक परिवर्तन सम्भव हो सका है |
शिक्षकों ने इस शुभकामना एवं विश्वास के साथ बीएसए को विदाई दी कि वे जिस पद व संस्थान में कार्यरत रहेंगे उसे वो अपने सतत् प्रयत्नों द्वारा नित नई ऊँचाइयों पर ले जाकर अपने पद को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे |
इस अवसर पर श्री प्रमोद सिंह, अमरेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, राजेश सिंह, ओंकारनाथ सिंह, कर्ण प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, रोहित सिंह, प्रियंका सिंह, अंजली सिंह, उत्कर्ष सिंह, अजीत वर्मा, श्वेतांश, अभिमन्यु कुमार, मुमताज़ अहमद, अब्दुल अव्वल एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे |
0 Comments