चिलकहर,बलिया। (रिपोर्ट-जी एन चौबे).मनुष्य आज कितना हृदयहीन हिंसक एवं क्रूर होता जा रहा है इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि पुलिस कोतवाली रसड़ा अंतर्गत पुलिस चौकी संवरा से लगभग 500 मीटर पश्चिम संवरा चट्टी पर घुम रहे एक निराश्रित बछडे पर एक क्रूर व्यक्ति द्वारा ज्वलंशील पदार्थ फेक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
आम चर्चा के अनुसार संवरा चट्टी पर घुम रहा वह बछडा संवरा चट्टी के थोक किराना सामान के बिक्रेता हरि किशुन प्रजापति के दुकान पर कुछ नुकसान कर दिया था, इससे नाराज दुकानदार का क्रूर पुत्र सिन्टू प्रजापति द्वारा बछड़े पर कोई ज्वलंशील पदार्थ, पेट्रोल फेंक कर आग लगा दिया था। बछडा गंभीर रूप से घायल हो गया है।लोग इस कुकृत्य की निंदा कर रहे हैं।
वहीं इस बावत लोगों का कहना है कि, जिला प्रशासन को इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए घायल गोवंशीय पशु को पकड़वा पशु आश्रय केन्द्र भेजवा देना चाहिए ताकि उसका वहां समुचित उपचार हो सके साथ ही मामले की अनावरण करा दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करना चाहिए।
0 Comments