बैरिया (बलिया)
बिशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने फिता काट शुभारंभ किये। मेले में बेसिक शिक्षा विभाग के तरफ से भी प्रर्दशन स्टाल लगा ।स्कूल चलो अभियान, लैंगिक संमानता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ब्यावसायिक शिक्षा, फल संरक्षण एंव बच्चों को आधार नमांकन अपडेट का कार्य एंव खेल कूद दौड़ का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रत्न शंकर पांडेय जी के देख रेख में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रर्दशन स्टाल दिन भर चलता रहा ।
इस अवसर पर कन्हैया सिंह जी , राकेश सिंह जी , रोशन गुप्ता मनोज निषाद ,सुनील सिंह, भरत गुप्ता, ज्योति जीवन ,संजीव तिवारी, पंकज सिंह, दिनेश तिवारी, राजनारायन राम ,पियुष ठाकुर, निर्भय सिंह, सतीश पांडेय, पवन बबन सिंह , रामेश्वर उपध्याय ,दिपक वर्मा रंजीत संजय शुभम मिश्रा ,दिनेश जी,और अन्य शिक्षक एंव बच्चे मौजूद रहे। सभी ने बेसिक शिक्षा के स्टाल का भूरि भूरि प्रसंशा किया।
रिपोर्ट-शकील खान
0 Comments