Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह अंतर्जनपदीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन




बैरिया,बलिया।स्थानीय तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटवा के ग्राउंड पर स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह अंतर्जनपदीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच बुधवार की शाम को बड़े ही धूमधाम के साथ खेला गया । उद्घाटन मैच  छपरा और मनियर बलिया के बीच खेला गया । मुकाबले में छपरा सारण बिहार ने मनियर बलिया उत्तर प्रदेश को हराया ।बुधवार को जूनियर हाई स्कूल कोटवां के मैदान पर दर्शको की भीड़ खचाखच भरी हुई थी । खेल प्रेमियों को कोटवा ग्राउंड पर काफी दिनों के बाद ऐसा मैच देखने को मिला । स्व० सूर्यदेव सिंह रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में छपरा ने मनियर को 40 रन से हराया ।टॉस मनियर के कप्तान ने जीता और छपरा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ।




टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा ने निर्धारित 12 ओभर  में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए ।छपरा बिहार के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुहम्मद फहीम ने शानदार 53 रन बनाए ।दूसरी तरफ मनियर बलिया के तरफ से विक्रांत ने 3 ओभर में 19 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया ।137 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुये मनियर की पूरी टीम 96 रन पर आलआउट हो गयी । मनियर बलिया के तरफ से खेलते हुए बल्लेबाज तेजू ने 19 रन की अधिकतम पारी खेली।मैच के मैन ऑफ द मैच विक्रांत रहे ।

उद्धघाटन मैच के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू जी ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ कराया ।विशिष्ट अतिथि मुरली छपरा ब्लाक के प्रतिनिधि कन्हैया सिंह जी रहे । टूर्नामेंट के संरक्षक बैरिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह जी रहे । ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह के बुलावे पर  बैरिया ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे ।


सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नेता एवं समाजसेवियों ने मैच का लुत्फ उठाया।आजोजक कमेटी के तरफ से सभी सम्मानित उपस्थित गणमान्य ब्यक्तियों का शानदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया ।इस शुभ अवसर पर आयोजक कमेटी के तरफ से लालबहादुर शास्त्री,रमेश सिंह,संतोष सिंह,सोनू चौबे,विशाल सिंह कान्हा सिंह ,मनोज कनौजिया मनीष गोस्वामी  प्रकाश चंद्र मौर्य आदि  रहे ।मैच में अम्पायर की भूमिका में मनोज सिंह,और जितेंद्र मैकुलम तथा कमेंट्री यूथ क्लब के प्रबंधक अजय  कुमार सिंह और सोनू चौबे ने किया ।स्कोरर सूरज बर्मा रहे ।

बैरिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह ने सबका आभार ब्यक्त किया ।


(रिपोर्ट-:-शकील खान).


Post a Comment

0 Comments