Ticker

समाजवादी पार्टी ने अरविंद गिरी के बनाया अपना उम्मीदवार

 

अरविंद गिरी

बलिया। स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बलिया से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी को उम्मीदवार बनाया है।


 अरविन्द गिरी विद्यार्थी राजनीति से निकले युवा चेहरा है अपने प्रारम्भिक राजनीतिक जीवन मे टी .डी.कालेज के छात्र राजनीति में सक्रिय रहे जहाँ से युवजन सभा के विधानसभा रसड़ा के सचिव फिर युवजन सभा मे ही जिला के सचिव प्रदेश के महासचिव  युजनसभा के ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके अरविंद गिरी वर्तमान में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं शुरू से ही संघर्षशील रहे युवा अरविंद गिरी को प्रत्याशी बनाए जाने पर जनपद के समाजवादी प्रसन्न है तथा इस कार्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव के निर्णय का स्वागत करते हैं उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी"ने दिया।

        सुशील पाण्डेय"कान्हजी"

Post a Comment

0 Comments