Ticker

यह पहला जिला है, जहां विभाग के लिपिक इतनी मनमानी कर रहे हैं- प्रज्ञा सिंह



बलिया। आजमगढ़ की मंडलीय निरीक्षण अधिकारी प्रज्ञा सिंह मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचीं तो व्यवस्था का सच देख दंग रह गई। अधिकतर कर्मचारी हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. तन्मय कक्कड़ भी कार्यालय में नहीं मिले। 

उनके बारे में बताया गया कि वह मंडलायुक्त की मीटिंग में गए हैं।

मंडलीय निरीक्षण अधिकारी ने बताया कि दो दिनों में एक दिन का समय तो यूं ही चला गया। कार्यालय की हालत यह है कि यहां के लिपिक हस्ताक्षर करते हैं, लेकिन 10 मिनट बाद फोन करने पर बताते हैं कि वे आजमगढ़ में हैं। 

बताया कि यह पहला जिला है, जहां विभाग के लिपिक इतनी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां की कारगुजारियों की पूरी रिपोर्ट मंडलायुक्त को दी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments