पांच दिन के अंदर लूट की दो बड़ी वारदातें, पुलिसिंग हुई तार-तार
दिनदहाड़े हुईं घटनाएं, हवा में हाथ-पैर मार रहा पुलिस महकमा
बलिया : जिले में आपराधिक घटनाओं का बेखौफ खेल हर शख्स की पेशानी पर बल डालने लगा है। पांच दिन के अंदर लूट की हुईं दो बड़ी वारदातों ने बागी धरती पर पुलिसिंग को न सिर्फ तार-तार कर दिया है बल्कि लोगों को यह कहने पर भी मजबूर कर दिया है कि जिले का एसपी तेज-तर्रार फिर भी अपराध खुलेआम। विडंबना यह कि घटनाओं को अंजाम दिनदहाड़े दिया गया और पुलिस उन तक अब भी नहीं पहुंच सकी है जबकि पुलिस कप्तान कहते हैं कि बदमाश बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
जिक्र पहली घटना की करें तो बदमाशों ने दिनदहाड़े
बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के पिंडहरा स्थित महादेव पेट्रोल पंप के मुनीब से 22 जुलाई को लगभग 9 लाख रुपये लूटा और भाग निकलने में सफल रहे l अभी बदमाशों को पकड़ने के लिए जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी लगे ही कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नगहर गांव के पास बदमाशों ने कट्टे के बल पर 26 जुलाई को दिनदहाड़े फ्रेंचाइजी संचालक से 8 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस और ग्रामीण बदमाशों का पीछा करते रहे लेकिन वे गिरफ्त में न आ सके।
ये घटनाएं बलिया पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। पुलिस अधीक्षक ने हालांकि टीमों का गठन कर बदमाशों को पकड़ने का सख्त निर्देश मातहतों को दिया है लेकिन इस दिशा में कोई भी कामयाबी अब तक नहीं मिल पायी है।
एक तो वैश्विक बीमारी कोरोना ने हर व्यक्ति को कहीं का नहीं छोड़ा ऊपर से इस तरह की आपराधिक वारदातें...। ऐसे में व्यापारियों समेत आम जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रबुद्ध लोगों की मांग है कि पुलिस इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाए ताकि लोग दहशत से बाहर निकल कर चैन की सांस ले सकें।
0 Comments